चौक- चौराहों का होगा नामकरण : नवा रायपुर में स्थापित होगी महापुरुषों की प्रतिमाएं, वन मंत्री की अगुवाई ने बनाई गई समिति
नया रायपुर अटल नगर के प्रमुख मार्गों, चौक-चौराहों के नामकरण और चौराहों पर महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित करने के लिए समिति बनाई गई है। वन मंत्री केदार कश्यप को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति बलदेव भाई शर्मा और सीएम श्री साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा को भी समिति का सदस्य बनाया गया है। समिति की जिम्मेदारी नवा रायपुर के प्रमुख मार्गों और चौक-चौराहों के नामकरण की प्रक्रिया को अंतिम रूप देना है। साथ ही विभिन्न चौराहों पर महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित करने के प्रस्तावों पर भी विचार करना है। इस कार्य में स्थानीय लोगों की राय और सुझावों को भी शामिल किया जाएगा। नवा रायपुर के विकास के इस महत्वपूर्ण कदम से शहर की सांस्कृतिक समृद्धि को बढ़ावा मिलेगा। कांग्रेस सरकार कर चुकी है नामकरण आपको बता दें कि, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में नवा रायपुर के कई प्रमुख चौक-चौराहों का नामकरण कर चुकी है। कांग्रेस सरकार ने जब 2022 में नामकरण करने का ऐलान किया था तो इस पर जमकर राजनीति हुई थी। इसके बावजूद तत्‍कालीन सरकार ने कई चौक-चौराहों का नाम कांग्रेस के दिवंगत नेताओं सहित छत्‍तीगसढ़ की विभिूतियों के नाम पर कर दिया था।