भारत माता की आरती उतारने उमड़ा जन सैलाब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रहे विशेष रूप से उपस्थित
*स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या भारत माता की भव्य आरती मुख्यमंत्री साय हुए शामिल* *भारत माता की आरती उतारने उमड़ा जन सैलाब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रहे विशेष रूप से उपस्थित* रायपुर पश्चिम विधानसभा अंतर्गत बुधवार स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या भारत माता की भव्य आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय , महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल वरिष्ठ नेता रमेश बैस रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित सभी विधानसभाओं के विधायको की उपस्थिति में गुढियारी स्थित भारत माता चौक पर भारत माता की विशाल प्रतिमा की भव्य आरती उतारी गई ।विगत कई वर्षों से यथास्थान भारत माता की आरती के कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय विधायक राजेश मूणत के नेतृत्व में किया जा रहा है जहां 51 पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ भारत माता की आरती की जाती रही है । प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भारत माता आरती कार्यक्रम में उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दी उन्होंने अपने भाषण की शुरुवात छत्तीसगढ़ी में करते हुए कहा की यह आजादी इतनी सस्ती नही यह बेहद अनमोल है यह आजादी हमे यूं ही नही प्राप्त हुई, अपितु लाखों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के द्वारा अपने प्राणों के बलिदान के पश्चात प्राप्त हुई है जिसका हम सभी को अंतःकरण से सम्मान करना एवं इसकी रक्षा और देश की अखंडता और संप्रभुता बनाए रखने के लिए संकल्पित रहना चाहिए , उन्होंने आगे कहा हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भारत देश को वैश्विक स्तर पर विकसित बनाने लगातार परिश्रम करते रहते हैं और साथ ही राष्ट्रीय एकता को और भी मजबूत एवं प्रगाढ़ बनाने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं जिसमे से एक प्रमुख कार्यक्रम है हर घर तिरंगा , तिरंगा यात्रा, जिसके तहत पूरे प्रदेश में तिरंगा यात्राएं निकाली गई और आज रायपुर पश्चिम में भी भव्य बाइक रैली के माध्यम से तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसके लिए विधायक राजेश मूणत सहित आप सभी बधाई के पात्र हैं। रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत ने अपने उद्बोधन की शुरुवात में उपस्थित समस्त अतिथियों और स्थानीय नागरिकों का स्वागत एवं अभिनंदन किया एवं कहा की आप सभी के सहयोग से भारत माता की आरती का यह कार्यक्रम अपनी विशालता को प्राप्त करता है । रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा की यह आयोजन अपने आप में अद्भुत आयोजन है जिसके लिए पश्चिम विधायक राजेश मूणत बधाई के पात्र हैं जिन्होंने वर्षों से भारत माता की आरती जैसे देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन रायपुर को देशभक्ति के रस में सराबोर कर देता है हमारी आजादी हम सभी के लिए अनमोल है और इसकी रक्षा करना हम सभी का दायित्व है हर घर तिरंगा लगाकर हम सभी को भारत के प्रति अपने समर्पण का प्रदर्शन करना चाहिए । महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल पूर्व लोकसभा सांसद वरिष्ठ नेता रमेश बैस ने उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम बधाई देते हुए कहा की लंबे अरसे बाद सार्वजनिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मन प्रफुल्लित है अपनो की बीच आना सुखद अनुभव है स्वतंत्रता दिवस हम सभी के लिए अनमोल और गौरवान्वित करने का विषय है और हर भारतीय इसे हर्षो उल्लास के साथ मनाता रहा है आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई । भारत माता की आरती के पश्चात आतिशबाजी की गई और साथ ही छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों द्वारा छत्तीसगढ़ी और हिंदी रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई ।