बसना तहसील अध्यक्ष नरेन्द्र यादव के नेतृत्व में बैठक किया गया,
आज फुलझर राज झेरिया यादव समाज पं. क्र. 5066 परसकोल परिक्षेत्र में बसना तहसील अध्यक्ष नरेन्द्र यादव के नेतृत्व में बैठक किया गया, बैठक शुरू होने से पहले भगवान श्री राधा कृष्ण जी की पूजा अर्चना करने के बाद बसना तहसील अध्यक्ष महोदय ने उपस्थित समाजिक बंधुओं को जानकारी दिया कि बसना श्रीराम जानकी मंदिर में 31/ .08.24 दिन शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य कार्यक्रम होना है तो आप सभी सामाजिक बन्धु अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित परसकोल परिक्षेत्र सचिव पुरंदर यादव, परिक्षेत्र उपाध्यक्ष नविन यादव, कोषाध्यक्ष मनोहर यादव, संगठन मंत्री बिहारी यादव विलास यादव, पत्रवाहक जयलाल यादव,मोहन यादव,विसी यादव, साहनी यादव, दसिया यादव मिथल यादव, बिरेंद्र यादव, रघुनाथ यादव,अभी यादव, धनश्याम यादव, गोविंदा यादव,विसी यादव,एवं सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।