नशे में 'लुंगी डांस' करते हुए स्कूल पहुंचा हेडमास्टर, वीडियो वायरल होने के बाद हो गया एक्शन
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के गृह क्षेत्र जशपुर में एक हेडमास्टर का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में हेडमास्टर शराब के नशे में स्कूल पहुंचा है। इस घटना के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है। वायरल वीडियो में हेडमास्टर लुंगी-बनियान में नशे की हालत में स्कूल पहुंचता है। स्कूल के दूसरे शिक्षकों ने उसे डांटकर भगा दिया। यह घटना सीएम के गृह क्षेत्र जशपुर के फरसाबहार विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला खबसकानी की है। हेडमास्टर सस्पेंड सस्पेंड हेडमास्टर का नाम रोमानुस कुजूर है। वह स्कूल में हेडमास्टर के पद पर तैनात था। मंगलवार को वह शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा था। जिला शिक्षा अधिकारी ने फरसाबहार बीईओ की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए हेडमास्टर को निलंबित कर दिया है। यह मामला सीएम के गृहनगर से जुड़ा होने के कारण प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की है। यह घटना उस समय हुई, जब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जशपुर विधानसभा क्षेत्र के बन्दरचुआं में नई शिक्षा नीति पर बैठक कर रहे थे। सीएम बैठक में नए शिक्षा नीति के तहत पालकों और शिक्षकों की सराहना कर रहे थे।