खिलौने को लेकर दो बहनों में हुआ झगड़ा, सनकी पिता ने बच्चियों को बेरहमी से पीटा, एक मासूम की मौत, एक गंभीर
खिलौने को लेकर दो बहनों के झगड़े से नाराज होकर पिता ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना में एक बच्ची की मौत हो गई। दिलदहला देने वाली यह घटना चांपा के मिशन फाटक पर हुई। पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पिता के पिटाई से घायल एक बच्ची को उपचार के लिए बीडीएम अस्पताल चांपा में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
आरोपित पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार चांपा के मिशन फाटक के पास रहने वाला सलमान उर्फ डीशान अली पेशे से गाड़ी मैकेनिक है। वह अपनी दो छोटी बेटियों के साथ घर में रहता है।
शनिवार दोपहर को दोनों लड़कियों के बीच एक खिलौने को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसके बाद पिता ने गुस्से में आकर दोनों बेटियों की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना की जानकारी जब शाम को मोहल्लेवासियों को लगी तो उन्होंने फौरन दोनों बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराया।