कीचड़ में फंसी औचक निरीक्षण करने जा रहे एसडीएम की गाड़ी, ग्रामीणों ने जो किया उससे बंद हुई अधिकारियों की बोलती
रायपुर: छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ सारंगढ़ में एक अजीब मामला सामने आया है। औचक निरीक्षण करने जा रहे एसडीएस की गाड़ी सड़क में फंस गई। मामला जिले के कटंगपाली का है। साल्हेओना-कटंगपाली सड़क की स्थिति खराब है। इस सड़क के निर्माण के लिए स्थानीय लोग कई बार प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को आवेदन दे चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासनिक अनदेखी का शिकार खुद एसडीएम हुए तो मामला सोशल मीडिया में वायरल हो गया। एसडीएस की गांड़ी फंसने के बाद कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में बोलने से बच रहा है। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को एसडीएम सारंगढ़ अनिकेत साहू क्षेत्र का औचक निरीक्षण करने के लिए जा रहे थे। उन्हें एक क्रशर संस्थान की जांच करना था। जब वह जा रहे थे तब उनकी गाड़ी कीचड़ में फंस गई। हालांकि एसडीएम साहू वाहन से उतर कर क्रशर की जांच करने के लिए किसी तरह तो पहुंच गए लेकिन ड्राइवर गाड़ी को निकालने की कोशिश करता रहा। स्थानीय लोगों ने की मदद एसडीएस की गाड़ी फंसे होने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। जब इसकी जानकारी कटंगपाली के सरपंच धनीराम सोनी को मिली को उन्होंने गाड़ी निकालने के लिए जेसीबी की व्यवस्था कराई। जेसीबी की मदद से एसडीएम की गाड़ी निकाली गई। इस दौरान एक बार फिर से लोगों ने एसडीएस के सामने सड़क का मुद्दा उठाया लेकिन एसडीएस के पास कोई जवाब नहीं था।