भूपेश बघेल की 'खास बहन' हर साल भेजती हैं राखी, जानें चार साल पहले ऐसा क्या मांगा था जिसे नहीं दे पाए पूर्व सीएम
रायपुर: छत्तीसगढ़ बीजेपी की कद्दावर नेता सरोज पांडेय ने हर साल की तरह एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी और मिठाई भेजी है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में फोटो शेयर कर जानकारी दी है। राजनीति में दो अलग-अलग विचारधारा के नेताओं के बीच रक्षाबंधन का त्योहार हमेशा चर्चा का विषय रहता है। हालांकि भूपेश बघेल ने सरोज पांडेय से राखी पर किया एक वादा पूरा नहीं किया है। राज्य में जब कांग्रेस की सरकार थी तब भूपेश बघेल ने राखी के मौके पर सरोज पांडेय से शराबबंदी का वादा किया था लेकिन अपने पांच साल के कार्यकाल में वह इस वादे को पूरा नहीं कर सके।
क्या है मामला जानें
साल 2020 में बतौर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरोज पांडेय को प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था, लेकिन साल 2023 जब तक कांग्रेस की सरकार थी। भूपेश बघेल को सरोज पांडेय ने राखी के साथ शराबबंदी की मांग को लेकर एक लेटर लिखा था। इस लेटर के जवाब ने भूपेश बघेल ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी का दावा किया था।
राजनीतिक गलियारियों में इस राखी की होती है चर्चा
छत्तीसगढ़ की एक राखी की चर्चा राजनीतिक गलियारों में लगातार बनी रहती है। सरोज पांडेय हर साल पिछले कुछ सालों से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी भेजती आ रही हैं। हर साल की तरह इस साल भी सरोज पांडेय ने भूपेश बघेल को राखी भेजी है। जिसकी जानकारी भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया के जरिए दी। भूपेश बघेल ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- "हर वर्ष की तरह मेरी बहन सरोज पांडेय ने रक्षाबंधन पर राखी के साथ अपना स्नेह भेजा है। बहन सरोज का आभार। उन्हें जीवन की हर खुशी मिलती रहे।"