कोलकाता डॉक्टर के साथ घटना केविरोध में प्रदर्शन व कैंडल मार्च समुदायीक स्वास्थ्य केंद्र बसना
बंगाल में महिला डॉ मोमिता के साथ रेप हत्या कुर्राता जघन्य अपराध के विरोध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना के समस्त अधिकारी कर्मचारीयो के द्वारा जिसमें सभी डॉक्टर सभी नर्स rho,cho, MLT, फार्मासिस्ट एवं अन्य सभी स्टाफ काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया एवं शाम 6:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना से शाहिद वीर नारायण सिंह chowk Tak सभी कर्मचारी अधिकारी द्वारा रैली निकालकर विरोध में नारेबाजी करते हुए सहिद वीर नारायण सिंह चौक पहुंचे जहां पर डॉक्टर मौमिता/देवनाथ को कैंडल जलाकर भाव विहीन श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण किया गया एवं शासन से महिला सुरक्षा के लिए कठोर कानून बनाने हेतु मांग किया गया और डॉक्टर मौमिता को इंसाफ मिले जिसके लिए सरकार से मांग किया गया इस विषय पर पूरे देश व, प्रदेश जिला ब्लॉक स्तर में सभी गवर्नमेंट व प्राइवेट हॉस्पिटल में विरोध प्रदर्शन हो रहा है आए दिन कुछ ना कुछ अप्रिय घटना महिला कर्मचारियों के साथ हो रहा है जिसके तारतम में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना के बीएमओ डॉक्टर नारायण साहू के नेतृत्व में आज यह प्रदर्शन मैं डॉक्टर के पी प्रधान डॉक्टर रमन पांडा डॉक्टर संगीता पटेल BPM डोलचंद नायक डॉ एस वैष्णव जीवन साहू कीर्तिवास प्रधान महेंद्र साहू अजीत साव सविता बर्मन क्षीरसागर नायक पल्लवी शर्मा उपेंद्र प्रधान विनया साहू एवं समस्त स्टाफ मितानीन उपलब्ध जानकारी स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष जिला अध्यक्ष विनय प्रधान के द्वारा जानकारी दिया गया