छत्तीसगढ़ की जनता को सौगात, डेप्युटी CM विजय शर्मा ने रायपुर-बिलासपुर नए बाईपास के लिए सर्वे करने के निर्देश दिए
रायपुरः छत्तीसगढ़ के डेप्युटी सीएम विजय शर्मा ने शनिवार के दिन कवर्धा स्थित जिला मुख्यालय में समीक्षा बैठक ली। जिसमें में ठाकुर देव चौके से लेकर नए हाईटेक बस स्टैण्ड तक सड़क चौड़ी करण, कवर्धा से सरोध मार्ग के चौड़ीकरण के प्रस्तावित कार्य की समीक्षा की। इसके साथ ही आवश्यक जानकारी ली। इसके अलावा कवर्धा शहर के विस्तार को विशेष ध्यान में रखते हुए रायपुर-बिलासपुर मार्ग के लिए नए बाई पास निर्माण के लिए नेशनल हाईवे के अधिकारी को सर्वे कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
दरअसल, डेप्युटी सीएम शर्मा ने शनिवार के दिन जिला मुख्यालय में विभागीय योजनाओंकी समीक्षा बैठक ली। जहां उन्होंने जीवन मिशन के कार्यों में हो रही अनियमितता को लेकर अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही। समीक्षा बैठक में डेप्युटी सीएम ने स्वीकृत कार्यों में तेजी लाने और निर्धारित समय के अंदर कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।
शर्मा ने बैठक में राज्य शासन की तरफ से कवर्धा से होते हुए खैरागढ़, राजनांदगांव, मोहला, मानपुर व बस्तर को जोड़ने वाले राजकीय मार्ग को नेशनल हाईवे में शामिल करने के प्रस्ताव की जानकारी भी दी। उन्होने लोक निर्माण विभाग को रायपुर से बिलासपुर बाईपास मार्ग सात किलोमीटर के चौड़ी करण के प्रस्तावित कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।