पीटीएम में शामिल हुए CM साय ने बच्चों से पूछा करियर प्लान, बोले- सपने को पूरा करने खूब मेहनत करो
स्कूलों में मेगा पीटीएम यानी पालक शिक्षक संवाद कार्यक्रम हुआ। इसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि बच्चों की अच्छी शिक्षा और इनके उन्नत भविष्य के लिए यह आवश्यक है कि अभिभावक शिक्षकों से नियमित रूप से संवाद करें। जितना अधिक शिक्षक और अभिभावक संवाद प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे, उतना ही अधिक बच्चों का रचनात्मक विकास होगा। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से कहा कि बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए उन्हें बेझिझक बोलने के लिए तैयार करें। परिवार हर बच्चे की पहली पाठशाला है। कुनकुरी विकासखंड के बंदरचुवां के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय ने अभिभावकों से भी चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री की पत्नी कौशल्या साय ने अभिभावकों से अपील की कि परीक्षा के तनाव से उबरने में बच्चों की सहायता करें। बच्चों ने बताया पीटीएम का उद्देश्य स्कूली बच्चों ने पोस्टर के माध्यम से पालक शिक्षक मीटिंग के उद्देश्य और गतिविधियों की रूपरेखा और इससे छात्रों को होने वाले लाभ के बारे में बताया। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा विभाग द्वारा 13 बिंदु पालक शिक्षक मीटिंग के लिए निर्धारित किए गए हैं, अलग अलग बच्चों ने इन बिंदुओं के बारे में बताया।