IED ब्लास्ट में मासूमों की मौत, नक्सलियों ने मांगी माफी, जानें क्या कहा?
बीजापुर जिले के मुतवेंडी में आईईडी ब्लास्ट (IED Blast in Bijapur)की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई थी। अब इसे लेकर नक्सलियों की ओर से माफ़ी मांगी गई है। पश्चिम बस्स डिविजनल कमेटी के सचिव मोहन ने प्रेस नोट जारी करते हुए मुतवेंडी में प्रेशर आईईडी की चपेट में आकर मारे गए नाबालिग कोवासी हिड़मा और गढ़िया कुंजाम की मौत पर खेद जताया है और उनके परिजनों से माफी मांगी है।
27 जुलाई को कवासी हिड़मा और मई माह में गढिय़ा कुंजाम की मौत नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आने से हुई थी। नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर प्रेशर आईईडी पुलिस और सुरक्षाबलों को नुकसान पंहुचाने के लिए आईईडी प्लांट करने का जिक्र किया है और ग्रामीणों को इसकी सूचना देने की बात कबूल की है। नक्सलियों ने कहा है सुरक्षा बलों के लिए लगाए गए आईईडी (IED Blast in Bijapur) से बचकर रहें। पत्रकारों के लिए कहा है कि आदिवासियों पर हो रहे नरसंहार और फर्जी मुठभेड़ों का वे पर्दाफाश करें।