Surguja: मंत्री के शराबी रिश्तेदार ने पुलिस पर झाड़ा रौब, कहा- मैं महिला विकास मंत्री का जेठ हूं, हो गया बड़ा एक्शन
जिले में एक मंत्री के रिश्तेदार का शराब पीकर पुलिस वालों के ऊपर धौंस जमाने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो भी जमकर वायरल होने लगा है। लेकिन इसमें एक बात खास हो गई है। जहां इस हाई प्रोफाइल मामले में हंगामा मचाने वाले युवक पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं हुई। बल्कि पुलिस वालों पर ही कार्रवाई हो गई। वो भी लाइन अटैच की। दरअसल, पुलिस वालों को धौंस दिखाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नशे में धुत्त युवक अपने आप को महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का जेठ बता रहा था। वहीं, धौंस दिखा रहे युवक को पुलिस ये कह रही थी कि मंत्री के रिश्तेदार हो तो आतंक मचाएंगे। इसके बाद शराबी की पहचान पता चलते ही पुलिसकर्मियों ने बिना कार्रवाई के छोड़ दिया गया। ये है पूरा मामला पूरा मामला 25 अगस्त की रात 9 बजे अंबिकापुर न्यू बस स्टैंड का है। जहां दो युवक एक गाड़ी में बैठकर शराब पी रहे थे। ऐसे में इसकी शिकायत बस स्टैंड के लोगो ने पुलिस को कर दी। मौके पर पहुंच जब पुलिसकर्मियों ने शराब पी रहे लोगो को ऐसा करने से मना किया और गाड़ी हटाने को कहा तो दोनों युवक पुलिस से ही उलझ गए। उनमें से एक युवक राजू राजवाड़े खुद को महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का जेठ बता पुलिस वालों को धमकाने लगा। इतना ही नहीं नशे में धुत्त राजू राजवाड़े ने एक पुलिस कर्मी से बदसलूकी भी की।