तगड़ा सिस्टम एक्टिव! आगामी 5 दिनों तक हो सकती है भारी बारिश, IMD ने दी चेतावनी
छत्तीसगढ़ में मौसम फिर से मानसूनी बारिश के आसार हैं। आगामी पांच दिनों में प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में एक च्रकवात और देश के कुछ हिस्सों में द्रोणिका बनी हुई है। इस कारण से आगामी पांच दिनों तक मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में गरज चमक के साथ वज्रपात और हल्की मध्यम बारिश की गतिविधि में वृद्धि होने की संभावना है।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार शनिवार को प्रदेश में मानसून की सक्रियता सामान्य से कम रही। एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। सबसे अधिक (Monsoon) बारिश कुटरु बीजापुर में 5 सेमी बारिश हुई। इसके अलावा अन्य स्थानों पर हल्की बारिश हुई।
एकाध जगह पर होगी भारी बारिश
मौसम विज्ञानी चंद्रा के मुताबिक दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार है। वहीं राजधानी रायपुर में शनिवार को सुबह से दोपहर तक उसम वाली गर्मी पड़ी। दोपहर के बाद हल्के बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं है। राजधानी रायपुर में दिन का तापमान 35.3 डिग्री रहा। मौसम विभाग के (Monsoon 2024) अनुसार रविवार को रायपुर का मौसम आंशिक मेघमय रहेगा।