राजधानी में फिर चाकूबाजी : ऑटो से पहुंचे मोहल्ले में और युवक पर ताबड़तोड़ बरसा दिया चाकू
राजधानी में फिर चाकूबाजी : ऑटो से पहुंचे मोहल्ले में और युवक पर ताबड़तोड़ बरसा दिया चाकू रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटना थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक बार फिर रायपुर के फोकटपारा में मामूली विवाद को लेकर तीन युवकों ने एक युवक पर चाकू से कई वार कर दिए। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आस-पास के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर मुख्य आरोपी कमल निषाद को गिरफ्तार कर लिया है। मामला देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम कौशल चौहान था। बताया जा रहा है कि, आरोपी कमल निषाद मोहल्ले में बाहर से लड़कियां बुलाकर नशा पत्ती करता था। इसी बात को लेकर कौशल ने उन्हें टोका था और कहा था कि, ऐसा करना गलत है मत कर। इसी बात को लेकर कमल काफी गुस्सा हो गया। गुरुवार की रात करीब 9 बजे कौशल अपने दोस्तों के साथ फोकटपारा में बैठे हुए थे। इसी दौरान ऑटो में कमल निषाद अपने दो दोस्तों के साथ वहां पहुंचा। कौशल को बातचीत करने के बहाने अपने पास बुला लिए। वहीं कुछ दूरी पर ले जाकर आरोपियों ने उन पर चाकू से वार कर दिया।