बंद कमरे में बॉयफ्रेंड के साथ पकड़ी गई पत्नी, आपत्तिजनक हालत में देख पति के उड़े होश फिर…
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। पत्नी को गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर पति भड़क गया जिसके बाद गुस्से में आकर पीट-पीटकर पत्नी की जान ले ली। मामला शोभा थाना इलाके के अड़गड़ी गांव का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को नुवाखाई का त्योहार था। गांव में लोग त्योहार की खुशियां मनाने में लगे थे। इसी बीच ध्रुवाराम नेताम (41) भी पड़ोस में गया हुआ था। कुछ देर बार जब वह वापस लौटा, तो पत्नी अनीता नेताम (35) को गांव के ही किसी दूसरे शख्स के साथ पकड़ी गई। इसके बाद (Love Affair) दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ।
इसी बीच आवेश में आकर उसने अपनी पत्नी की गेंड़ी से पिटाई शुरू कर दी। अनिता के सिर पर गंभीर चोट आई, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। इधर, हत्या के बाद घुरवाराम (Love Affair) गांव से फरार हो गया। लोगों को इसकी सूचना शाम को हुई, जब वे त्योहार मनाकर अपने घरों को लौटे। अगले दिन पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद फरार पति की धरपकड़ की गई।
पत्नी का प्रेमी मौके से भाग निकला
बताया जा रहा है कि पति बहुत ज्यादा गुस्से में था। उसने पास में रखा एक डंडा उठाया और पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। पति के मारपीट से वह नीचे गिरी और फिर वहां से उठ नहीं पाई। विवाद होते ही पत्नी का प्रेमी मौके से भाग निकला।