भूपेश-बैज को राधिका ने किया चैलेंज : बोलीं- सरकार ने मां की कंपनी को पेमेंट किया, सबूत दें तो छोड़ दूंगी राजनीति
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस और भाजपा नेता राधिका खेड़ा में उनकी मां की कंपनी को लेकर आरोप-प्रत्यारोप जारी है। राधिका ने पीसीसी चीफ दीपक बैज और प्रवक्ता वंदना राजपूत को लीगल नोटिस भेजा है। इसके साथ ही बैज और पूर्व सीएम को चैलेंज भी किया है। राधिका ने कहा- अगर भूपेश बघेल और बैज 48 घंटों में यह सबूत दें कि, सरकार ने उनकी मां की कंपनी को पेमेंट किया है तो वे राजनीति छोड़ देंगी। राधिका ने भी कहा कि, अगर चैलेंज पूरा नहीं कर सके तो बघेल और बैज को भी राजनीति छोड़नी होगी। भूपेश ने राधिका पर लगाए आरोप कांग्रेस का आरोप है कि, भूपेश शासन में उनकी मां की कंपनी ने सरकार के लिए कुछ विज्ञापन और फिल्में बनाकर लाभ कमाया। तब के कुछ पेंडिंग बिल थे यही वजह है कि, सरकार बदलने के बाद कांग्रेस नेताओं से उन्होंने विवाद किया और पार्टी बदल ली। मेरी मां से माफी मांगें कांग्रेस के पदाधिकारी राधिका ने इसके जवाब में कहा कि, मेरी मां फिल्ममेकर हैं। उन्होंने यहां राम वन गमन पथ पर डॉक्यूमेंट्री शूट करने के लिए सरकार की प्रोडेक्ट साइट पर शूटिंग की परमिशन मांगी थी। उनसे कोई पैसा नहीं लिया था। मेरी मांग है कि, बैज और उनके नेता सार्वजनिक तौर पर मेरी मां से माफी मांगे। राधिका ने आगे कहा कि, कांग्रेस ने उन पर निराधार आरोप सिर्फ इसलिए लगाया क्योंकि, मेरे साथ जो हुआ वो मैंने दुनिया के सामने रखा और पार्टी छोड़ दी। कांग्रेस में चरित्र हनन के लिए झूठी अफवाहें फैला रहा है।