रायपुर मेयर का भतीजा गिरफ्तार, होटल के बाहर की थी युवक से मारपीट, जड़े थे थप्पड़
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मेयर एजाज ढेबर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को पुलिस ने उनके भतीजे को मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुसिल ने शराब कोराबारी अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर को गिरफ्तार किया है। शोएब पर मारपीट का आरोप है। जानकारी के अनुसार, रायपुर के जूक क्लब बार में शोएब ढेबर ने एक व्यापारी के साथ मारपीट की थी। बुधवार रात पार्किंग में गाड़ी रिवर्स करने के दौरान विवाद हुआ था। जिसके बाद पीड़ित ने तेलीबांधी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित की शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शोएब को गिरफ्तार कर लिया है। अनवर ढेबर का बेटा है शोएब शोएब के पिता शराब घोटाले के आरोपी हैं। अनवर ढेबर पहले से ही जेल में हैं। शोएब, अनवर ढेबर का बेटा और रायपुर के मेयर एजाज ढेबर का भतीजा है। पीड़ित अब्दुल मोबिन ने पुलिस को शिकायत में बताया था कि उसका ट्रांसपोर्टिंग और ट्रेडिंग का काम है। बुधवार को वह अपने दोस्त शुभम डागा के साथ डिनर करने के लिए रायपुर के VIP रोड गया था। इस दौरान होटल शीतल इंटरनेशनल स्थित जूक क्लब-बार के बाहर एक लग्जरी कार खड़ी थी।