मंत्री नेताम की पहल और निर्देश पर आवेदनों व समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया
भाजपा के सहयोग केंद्र में हो रहा समस्याओं का निराकरण रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित सहायता केंद्र में समस्याओं और आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के क्रम में मंगलवार को प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने उपस्थित रहकर काफी संख्या में आए आवेदनों का त्वरित निराकरण किया। इस दौरान सहायता केन्द्र में स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा, आवास आदि से संबंधित एवं विकास कार्यों के आवेदन प्राप्त हुए। मंत्री श्री नेताम ने इनमें से अधिकांश आवेदनों का निराकरण संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा करके तत्काल किया और शेष आवेदनों के यथाशीघ्र निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान मंत्री श्री नेताम के साथ भाजपा प्रदेश महामंत्री भरतलाल वर्मा भी उपस्थित थे।