कंडोम से लेकर कपड़े उतारने तक की बात, जानें कौन हैं आईपीएस अभिषेक पल्लव
रायपुर: जब हम आईपीएस अधिकारी का नाम सुनते हैं तो आंखों के सामने एक सीरियस पिक्चर निकलकर आती है। जिसमें अधिकारी फाइलों पर साइन करते हुए फैसले सुना रहा होता है। या फिर कड़क लहजे में पूछताछ चल रही होती है। पर साल 2012 में यूपीएससी परीक्षा करके एक ऐसे आईपीएस आए जिन्होंने इस इमेज को पूरी तरह बदल दिया। ये जितने रियल लाइफ में एक्टिवनेस के साथ काम करते हैं, उतने ही रील लाइफ में भी लोग इन्हे जानते हैं। कहने का मतलब है रील और रीयल लाइफ दोनों में हिट!
हम बात कर रहे हैं आईपीएस अभिषेक पल्लव की। ये अपने मस्तमौला अंदाज के साथ साथ इंटरनेट पर किसी इंफ्लूएंसर की तरह जाने जाते हैं। इनके वीडियो सोशल मीडिया अक्सर छाए रहते हैं। बीते दिनों छत्तीसगढ़ के कवर्धा में अवैध देह व्यापार केस का खुलासा करते हुए अपनी पूछताछ के कारण वायरल हो गए थे। सेक्स रैकेट में पकड़े गए आरोपियों से एसपी अभिषेक पल्लव ने जब अपने अलग अंदाज में पूछताछ की तो सब देखते रह गए। वे हमेशा अक्सर कैमरे के सामने आरोपियों से पूछताछ करते हैं। इसे लेकर उनका मानना है कि लोगों को सीख और अपराधी को सबक मिलता है।
डॉक्टर से बने आईपीएस अधिकारी
आईपीएस अभिषेक पल्लव का जीवन उनके काम के अंदाज की तरह ही अलग रहा है। उन्होंने पहले गोवा यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की और बाद में एम्स दिल्ली से मनोचिकित्सा में एमडी किया। इसके बाद साल 2012 में डॉक्टरी की छोड़कर यूपीएससी की परीक्षा पास की। वे छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। इन्होंने नक्सली प्रभावित इलाकों में भी अपने मस्तमौला अंदाज में काम किया है। आईपीएस अभिषेक पल्लव ऐसे अधिकारी हैं जिन्होंने नक्सली प्रभावित इलाकों में सफलता के साथ कई ऑपरेशन किए हैं। यही नहीं साल 2017 में उन्होंने एक घायल नक्सली की जान बचाई थी। जिसके लिए उन्हें खूब सराहा गया था।