टीएस सिंहदेव और डेप्युटी सीएम के बीच हुई सीक्रेट मीटिंग, राजनीतिक हलचलें तेज, विजय शर्मा ने कहा- आप बधाई के पात्र हैं
कवर्धा: छत्तीसगढ़ में दो दिग्गज नेताओं की मुलाकात के बाद राज्य की सियासत तेज हो गई है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कद्दावर नेता और राज्य के पूर्व डेप्युटी सीएम टीएस सिंहदेव और बीजेपी सरकार के डेप्युटी सीएम विजय शर्मा की कवर्धा रेस्ट हाउस में बुधवार को मुलाकात हुई है। इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच करीब 15 मिनट तक बात हुई। हालांकि बात क्या हुई इसे सार्वजानिक नहीं किया गया है। इन दोनों की मुलाकात के दौरान विधायक भी मौजूद थे।
विजय शर्मा ने किया स्वागत
दरअसल, डेप्युटी सीएम विजय शर्मा कवर्धा के लोहारीडीह हत्याकांड के बाद परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे। इस दौरान वह कुछ देर से लिए रेस्ट हाउस में ठहरे थे। उसी रेस्ट हाउस में टीएस सिंहदेव भी मौजूद थे। दोनों नेताओं के बीच हुई इस अचानक मुलाकात को लेकर लोगों ने तरह-तरह की चर्चाएं शुरू कर दी हैं। डेप्युटी सीएम विजय शर्मा ने टीएस सिंहदेव का स्वागत भी किया।
किसलिए कवर्धा पहुंचे थे टीएस सिंहदेव
लोहारीडीह में बीते 15 सितंबर को आगजनी की घटना हुई थी। इसके बाद से इस मामले को लेकर सियासत तेज हो गई। बुधवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व डेप्युटी सीएम कवर्धा के दौरे पर थे। सिंहदेव लोहारीडीह केस में जेल में बंद लोगों से मुलाकात की। इस दौरान टीएस सिंहदेव ने कहा- इस केस में राजनीति नहीं होनी चाहिए। जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि वह लोगों की समस्याओं को सुने और उनके लिए न्याय की मांग करें।