डिप्टी CM के गृह जिले में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल! 70 साल के बुजुर्ग ने ली पत्नी की जान, भूपेश बघेल ने कही यह बात
कवर्धा में बीती रात पारिवारिक विवाद के चलते एक बुजुर्ग ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। इस अपराध के बाद उन्होंने खुद भी चोट पहुंचाकर बुरी तरह से घायल कर दिया।
16-17 सितंबर की दरमियानी रात्रि कवर्धा थाना क्षेत्र के गंगा नगर वार्ड नंबर 7 निवासी बिमला भट्ट का अपने पति शंकर भट्ट(65) से किसी पारिवारिक कारण से आपस में लड़ाई झगड़ा हुए। इस पर शंकर भट्ट ने घर में रखे शील (पत्थर) से उसके सिर पर पटक कर उसकी हत्या कर दी। पत्नी की हत्या के बाद शंकर भट्ट(70) ने घटना के बाद स्वयं को ब्लेड से पेट में काट कर चोट पहुंचाया।
घायल को ईलाज के लिए जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया। मागले की जांच के लिए फॉरेसिक यूनिट को मौके पर बुलाया गया। स्थल को शील कर दिया गया है और घटना स्थल व आसपास लोगों की आवाजाही बंद की गई। पर्याप्त सुरक्षा बल लगाई गई है। घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।