छत्तीसगढ़: ये तो उलटा ही हो गया! यहां कंधे पर बाइक ने की सवारी, देखिए ये Video
छत्तीसगढ़ के धमतरी में भारी बारिश के बाद लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. बारिश के बाद कई नदी नालें उफान पर हैं. वहीं वनांचल इलाके में तेज बारिश से आमाली के पास गोड़धवा नाले में बाढ़ आने से सड़क के ऊपर से पानी बह रहा है. लोगों को आने जाने में दिक्कत हो रही है. राहगीर अपनी साइकिल और मोटर साइकिल को कंधों पर रखकर रास्ता पार करने को मजबूर हैं. आमाली के लोगों कई बार नाले पर पुल निर्माण की मांगकर चुके हैं लेकिन ग्रामीण की मांग को हर बार अनसुना कर दिया जाता है. धमतरी जिले के आमाली में बारिश की वजह से लोग परेशान हैं. शनिवार रात हुई तेज बारिश के कारण गोड़धवा नाले में बाढ़ आ गई. नाले का पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है. लोग जान जोखिम में डालकर सड़क पार करने को मजबूर हैं. जान हथेली में रखकर लोग रास्ता पार कर रहे हैं. ये सड़क बेलर और दुधवा मार्ग को जोड़ती है. बेलर और दुधावा मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर नाले का पानी आ जाने से लोगों परेशान हैं. लोगों निकलने के लिए साइकिल और मोटर साइकिल को कंधे पर रखकर रास्ता पार कर रहे हैं. आए दिन बारिश होने पर नाले में बाढ़ आ जाती है और लोगों को नाले में बाढ़ आ जाने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आमाली के ग्रामीणों ने कई बार पुल निर्माण कराने की मांग की है लेकिन ग्रामीणों की सुध लेने वाला कोई नही है. अक्सर बारिश के दिनों में इस तरह से समस्या आती है.