क्या भूपेश बघेल के खिलाफ होगा बड़ा एक्शन? जानें क्या है 508 करोड़ की प्रोटेक्शन मनी का मामला, डेप्युटी सीएम ने दिया बड़ा हिंट
रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महादेव सट्टा ऐप घोटाले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महादेव सट्टा ऐप अभी भी चल रहा है। रवि उप्पल और अन्य प्रमोटर कब पकड़े जाएंगे? महादेव सट्टा ऐप अभी तक बंद नहीं हुआ है। इससे साफ है कि भारत सरकार में बैठे लोग महादेव सट्टा ऐप के प्रमोटरों से पैसे ऐंठ रहे हैं। बघेल के इस बयान पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रतिक्रिया दी है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि महादेव सट्टा ऐप घोटाले की जांच में लगातार लोगों की संलिप्तता सामने आ रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ निश्चित रूप से कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा चुनाव के बाद झारखंड और हरियाणा में ईडी की छापेमारी को लेकर उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और यह उसी का हिस्सा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की गई है, जहां भी भ्रष्टाचार है, वहां कार्रवाई जरूर होगी। भूपेश बघेल के खिलाफ दर्ज है केस बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें लोकसभा चुनाव से पहले हीं इस मामले को लेकर बढ़ गई थी, क्योंकि ईओडब्ल्यू ने महादेव बेटिंग ऐप के मालिकों से 508 करोड़ रुपए की प्रोटेक्शन मनी लेने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। बघेल सहित 18 अन्य लोगों को इसमें आरोपी बनाया गया था। इसके साथ ब्यूरोक्रेट्स व पुलिस अधिकारियों के साथ अज्ञात लोगों का भी इसमें जिक्र है। भूपेश बघेल ने इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित बताया था।