कोरबा: गज़ब कर दिए अध्यक्ष जी!.. इलाज कराने आई महिला मरीज को ही बना दिया BJP का मेंबर, सोशल मीडिया पर तस्वीर हो रही वायरल..
कोरबा: छत्तीसगढ़ समेत देशभर में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी द्वारा व्यापक तौर पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश इकाइयों को जहां दिल्ली आलाकमान से लक्ष्य मिला हुआ है, वहीं रायपुर मुख्यालय ने जिलाध्यक्षों के लिए अधिकतम सदस्यता का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। (Korba bjp district president Dr rajeev singh viral image) अपने लक्ष्यों को पूरा करने भाजपा के पदाधिकारी डोर-टू-डोर कैंपेन कर लोगों से भाजपा की सदस्यता लेने और पुरानी सदस्यता के नवीनीकरण की अपील कर रहे हैं। इसी बीच कोरबा से एक हैरान करने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में नजर आ रहे शख्स डॉ. राजीव सिंह, कोरबा भाजपा के जिला अध्यक्ष हैं। तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला। दरअसल, तस्वीर में नजर आ रहे शख्स डॉ. राजीव सिंह हैं। वे भाजपा जिले के प्रमुख होने के साथ पेशेवर दंत चिकित्सक भी हैं। तस्वीर में दिख रहा है कि उनके सामने एक महिला मरीज है और डॉ. राजीव सिंह मरीज को भाजपा की सदस्यता दिलाने के बाद मोबाइल भी दिखा रहे हैं। यह फोटो जैसे ही कांग्रेस के कुछ नेताओं को मिली, उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा, ‘भाजपा में सदस्य बनाने की ऐसी होड़ मची है कि डॉ. साहब मरीज को भी नहीं छोड़ रहे हैं।’ बहरहाल, अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या भाजपा अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए ऐसे कोशिशे कर रही है? क्या सदस्यता के दौरान लोगों की सहमति ली जा रही है? (Korba bjp district president Dr rajeev singh viral image) और आखिर में यह कि क्या इलाज कराने आए मरीजों का मोबाइल लेकर उन्हें भाजपा से जोड़ना सही है? फिलहाल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फोटो पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
Popular posts
छत्तीसगढ़ में 22 प्रशासनिक अफसरों का ट्रांसफर.. आशुतोष पांडेय बने कोरबा नगर निगम के आयुक्त, देखें पूरी लिस्ट
Image
प्रेमी के साथ भाग गई पत्नी तो पति ने कर दी अजीब घोषणा, सोशल मीडिया स्टेट्स से मिली थी भागने की खबर
Image
अजब-गजब प्रत्याशी : किसी ने पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने तो किसी ने लड़ना है, सोचकर भर दिया पर्चा
Image
ऐसे श्रद्धांजलि पर आप भी रो पड़ेंगे : करंट की चपेट में आने से हाथी के एक परिवार की हुई थी मौत, कब्र पर संवेदना प्रकट करने पहुंचा हाथियों का विशाल झुंड… देखें वीडियो
Image
नया राशन कार्ड : 10 माह में नहीं करा पाए नवीनीकरण, 64 हजार पुराने कार्ड की आईडी कल हो जाएगी रद्द !
Image