जनता अब स्वयं न्याय करने निकल पड़ी है', सूरजपुर हिंसा पर भड़के भूपेश बघेल, टीएस बाबा ने कहा- अब खमोशी नहीं
रायपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में डबल मर्डर के बाद तनाव के हालात हो गए हैं। भीड़ ने आरोपी के गोदाम में आगजनी की है। वहीं, दूसरी तरफ इस मामले में सियासत भी शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। वहीं, बीजेपी ने भी पलटवार किया है। डेप्युटी सीएम अरुण साव ने कहा कि अगर इस मामले में किसी भी तरह की प्रशासनिक गलती सामने आती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। सूरजपुर प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया है। भूपेश बघेल ने उठाए सवाल छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा- ये क्या हो रहा है हमारे छत्तीसगढ़ में? लगने लगा है कि शांति का टापू कहे जाने वाले हमारे प्रदेश से कानून नाम की चीज़ समाप्त हो चुकी है। सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई। उसी हत्यारे ने इस घटना से पहले एक आरक्षक पर गर्म तेल उड़ेला था। जनता के मन में कानून व्यवस्था और सरकार से पूरी तरह विश्वास इस कदर उठ चुका है कि जनता अब स्वयं न्याय करने निकल पड़ी है। भूपेश बघेल ने कहा- घरों में आगजनी की घटनाएं सुनकर व्यथित हूं। कवर्धा के लोहारीडीह में भी यही हुआ था। इससे पहले लोगों ने कलेक्ट्रेट में आग लगा दी थी। मैं सभी से शांति की अपील करता हूं और विनम्र प्रार्थना करना चाहता हूं कि वे कानून व्यवस्था अपने हाथों में न लें। शासन प्रशासन से स्थिति नियंत्रित करने की अपेक्षा है।