कार चालक ने बछड़े को कुचला, पछतावा हुआ तो परिजनों के साथ मिलकर किया अंतिम संस्कार, मवेशी के मालिक को दिया हर्जाना
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां के सरकंडा थाना क्षेत्र में एक कार सवार युवक ने एक गोवंश को कुचल दिया। हादसे के बाद युवक मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद गो रक्षकों ने हंगामा शुरू किया कर दिया। हालांकि इसी बीच कार सवार युवक फिर से घटनास्थल पर लौट और ऐसा काम किया कि लोग उसकी तारीफ भी करने लगे। युवक ने कार के नीचे बछड़ा आ जाने के कारण दुख जताया और मवेशी के मालिक से माफी भी मांगी। बछड़े के ऊपर चढ़ा दी कार दरअसल, बिलासपुर में तेज रफ्तार कार सवार ने एक बछड़े को कुचल दिया। बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई। मामला सरकंडा और कोनी थाना क्षेत्र का है। बछड़े को कुचलता हुआ चालक तेजी से अपनी गाड़ी लेकर मौके से भाग गया। घटना रविवार शाम की बताई जा रही है एक कार सवार रघु बिहार कॉलोनी में जा रहा था। वहीं मोड़ पर गाय का एक बछड़ा बैठा हुआ था। चालक ने बछड़े को नहीं देखा और उसकी गाड़ी बछड़े के ऊपर चढ़ गई। घटना स्थल पर पहुंचकर किया अंतिम संस्कार हादसे के बाद कार चालक को दुख हुआ। वह अपने कुछ रिश्तेदारों को लेकर घटनास्थल पर पहुंचा और बछड़े के मालिक से माफी मांगी। इसके बाद पूजा कर विधि-विधान से बछड़े का अंतिम संस्कार किया। इसके बाद कार चालक ने बछड़े के मालिक को हर्जाना भी दिया। हालांकि हर्जाने के रूप में उसने कितने पैसे दिए इसका खुलासा नहीं हुआ। बछड़े के मालिक ने भी हर्जाने की राशि नहीं बताई