अब घर बैठे होगी संपत्ति की रजिस्ट्री, जानें कैसे काम करेगा सुगम ऐप, पेमेंट के लिए होंगे यह ऑप्शन
रायपुर: जमीन के फर्जीवाड़े को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने नई पहल की है। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी परियोजना सुगम एप को लांच कर दिया गया है। इस ऐप के माध्यम से अब लोग घर बैठे ही मोबाइल में अपनी जमीन और पहचान संबंधी दस्तावेज को खुद प्रमाणित कर जमीन की रजिस्ट्री करवा सकेंगे। नई व्यवस्था में पेपरलेस, कैशलेस और फेसलेस युक्त होगी। यह व्यवस्था पूरी तरह से डिजिटल है। बिचौलियों की खत्म होगी भूमिका इस ऐप के लांच होने से जमीन या फिर मकान की रजिस्ट्री कराने में बिचौलियों की भूमिका समाप्त हो जाएगी। लोग घर बैठे ही अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री कर सकेंगे। पंजीयन विभाग ने इस एप के माध्यम से पारदर्शी और सुविधाजनक सेवा देने की शुरुआत की है। हालांकि सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेश भर के 25 हजार दस्तावेज लेखक और स्टांप विक्रेता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इनका कहना है कि इस एप के लांच होने के उनके रोजगार पर संकट खड़ा हो जाएगा। कैसे काम करेगा सुगम सुगम ऐप के जरिए भूमि रजिस्ट्री में पारदर्शिता आएगी। कोई भी व्यक्ति मोबाइल एप के माध्यम से अपनी जमीन की रजिस्ट्री कर सकेगा। इसके लिए साइट के तीन साइड से फोटो, अक्षांश-देशांतर की जानकारी और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। 15 दिनों के भीतर पंजीयन अधिकारी मौके पर जाकर सत्यापन करेंगे। इस प्रक्रिया में बिचौलियों की भूमिका समाप्त हो जाएगी और आम लोगों को कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। वहीं, पेमेंट नेट बैंकिंग और पीओएस के माध्यम से होगा।