कभी वापस नहीं आएगी धारा 370', सीएम ने कहा- जम्मू-कश्मीर में 1990 वाला दौर लाना चाहती है कांग्रेस
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में फिर से आतंकवाद और अलगाववाद का काला दौर लाना चाहती है। जम्मू- कश्मीर विधानसभा में धारा 370 और 35A को फिर से लाने के प्रस्ताव का समर्थन कर कांग्रेस ने देश को तोड़ने का कुचक्र फिर से चल दिया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में जो भी कुछ हुआ, वह पाकिस्तान और देश विरोधी लोगों को खुश करने के लिए किया गया। जम्मू-कश्मीर की जनता को गुमराह करने के लिए किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा है कि आज जो देश की एकता के लिए खड़े हैं, जम्मू-कश्मीर वे विकास और शांति के पक्ष में खड़े हैं, उन्हें मार्शल के जरिये बेरहमी से जम्मू-कश्मीर विधानसभा से बाहर निकाला जा रहा है। कांग्रेस-एनसी और पीडीपी ये सब जम्मू-कश्मीर में फिर से आतंकवाद को लाना चाहते हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि यह कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का राष्ट्रविरोधी एजेंडा है। धारा 370 के काले साये से निकल चुका है कश्मीर मुख्यमंत्री ने कहा जम्मू-कश्मीर धारा 370 तथा 35A के काले साए से कब का निकल चुका है। वह विकास के रास्ते पर चल पड़ा है लेकिन कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी ये सब कश्मीर घाटी में आई शांति से परेशान हैं। ये लोग जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद के काले दौर को वापस लाना चाहती हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि बीजेपी सरकार ने वादा किया था कि जम्मू-कश्मीर को विधानसभा देंगे, चुनाव करायेंगे और 5 साल के अंदर मोदी सरकार ने चुनाव कराये और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बहाल किया। हम आगे भी जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए काम करेंगे।