युवक का अपहरण कर परिवार वालों से आनलाइन मंगाए रुपये, तारबाहर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपित युवकों को किया गिरफ्तार
मनेंद्रगढ़ जिले के झगराखांड थाना अंतर्गत छिपछिपी निवासी मनोज कुमार पनिका रोजी मजदूरी करते हैं। वे छह महीने से सिरगिट्टी में भार्गव डाक्टर के घर पर रहकर देखरेख करते हैं। सोमवार 11 नवंबर को वे सामान लेने के लिए अपने गृहग्राम गए थे। वहां से 13 नवंबर की रात ट्रेन से बिलासपुर आए। गुरुवार 14 नवंबर की सुबह चार बजे वे ट्रेन से उतरकर पैदल ही सिरगिट्टी जा रहे थे। बंगलायार्ड के पास पीछे से बाइक सवार दो युवक आए। उन्होंने मनोज को रुकने के लिए कहा। सुनसान जगह होने के कारण वे तेज चलने लगे। इस पर युवकों ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। इसके बाद उसे बाइक पर बिठाकर फदहाखार ले गए। सुनसान जगह पर युवकों ने मारपीट कर रुपये की मांग की। मना करने पर चाकू से मार देने की धमकी दी। युवकों ने मनोज को स्वजन से आनलाइन रुपये मंगाने के लिए कहा। , मनोज के कहने पर स्वजन ने युवकों के बताए खाते में तीन हजार 500 रुपये भेज दिए। रात करीब आठ बजे युवक मनोज को लेकर इंदु चौक के पास पहुंचे। इसी दौरान मौका पाकर मनोज भाग निकला। उसलापुर रेलवे स्टेशन में उन्होंने मोबाइल चार्ज किया। इसके बाद उन्होंने स्वजन को पूरी घटना की जानकारी दी। स्वजन के आने के बाद पीड़ित ने घटना की शिकायत तारबाहर थाने में की है। पीड़ित की शिकायत पर जांच के बाद पुलिस ने दो युवकों निशांत नायडू और करण साहू को गिरफ्तार कर लिया है।