विदाई के बाद साली ने दूल्हे को पहुंचाया जेल, जीजा से खुला ऐसा रिश्ता दुल्हन भी रह गई दंग
बारात की रौनक, बैंड-बाजे की धुन और दूल्हा अपनी नई दुल्हन के साथ घर पहुंचता है, लेकिन ये खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकती. कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हे को गिरफ्तार कर साथ ले गई. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. जहां एक दूल्हे पर उसकी साली ने गंभीर आरोप लगाए हैं. गिरफ्तारी के बाद जब इस रिश्ते का खुलासा हुआ तो दुल्हन भी दूल्हे से नाराज हो गई. इसके बाद दोनों परिवारों में तनाव का माहौल बन गया. आरोपी दूल्हे का नाम शिवकांत रावत है जो की कोतवाली थाना क्षेत्र का रहने वाला है. युवक, स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है. शिकायतकर्ता कोई और नहीं आरोपी के रिश्ते के भाई की साली है. पीड़िता और आरोपी के बीच जीजा साली का रिश्ता है. विदाई के तुरंद बाद गिरफ्तार हुआ दूल्हा आरोप है कि उसने अपने रिश्ते की साली के साथ पांच साल तक शादी का झूठा वादा किया. उससे संबंध बनाया. बीते दिन आरोपी शिवाकांत ने परिवार की रजामंदी से एक दूसरा रिश्ता तय कर लिया. मऊगंज जिले में रिश्ता तय हुआ. शादी हो गई शादी के बाद दुल्हन लेकर दूल्हा जैसे ही अपने घर पहुंचा बारात का स्वागत में पुलिस भी साथ खड़ी थी. साली से मंदिर में कर चुका था शादी पीड़िता का कहना है कि आरोपी शिवकांत ने मंदिर में उससे शादी भी की थी. अब उसने दूसरी शादी रचाकर उसे धोखा दिया. दूसरी शादी की खबर लगते ही पीड़िता ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई. जैसे ही बारात से लौटकर दूल्हा अपने घर पहुंचा. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया.