रायपुर के तालाब में युवक की अर्धनग्न लाश से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस, एक दिन पहले नाले में मिली थी अधेड़ की लाश
रायपुर। राजधानी रायपुर में दो दिनों के भीतर दो संदिग्ध परिस्थितियों में लाशें मिलने से शहर में हड़कंप मच गया है। पहला शव खम्हारडीह थाना क्षेत्र के कचना तालाब में तैरता हुआ मिला, जबकि दूसरा शव रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के कंकाली तालाब के पास आनंद वाचनालय स्थित नाले में पाया गया। दोनों शवों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।
खम्हारडीह थाना क्षेत्र स्थित कचना तालाब में एक अज्ञात लाश संदिग्ध अवस्था में तैरती हुई पाई गई। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। पानी में शव को तैरते देख आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद खम्हारडीह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला।
पुलिस के अनुसार, शव की पहचान नहीं हो पाई है और उसके उम्र का भी अनुमान नहीं लगाया जा सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शव के पास कोई पहचान पत्र या अन्य कोई संकेत नहीं मिला है, जिससे मृतक की शिनाख्त की जा सके।
खम्हारडीह पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मृतक की मौत कैसे हुई और वह तालाब तक कैसे पहुंचा। पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों की पूरी जानकारी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मिल सकेगी।
नाले में मिली अर्धनग्न लाश
एक दिन पहले रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के कंकाली तालाब के पास आनंद वाचनालय स्थित नाले में लगभग 60 वर्षीय अंधेड़ की अर्धनग्न लाश मिली है। लाश चादर से लिपटी हुई थी। पुलिस को अनुमान है कि तीन-चार दिन पुरानी बताई जा रही है। पानी में पड़े होने की वजह से शरीर का कुछ हिस्सा गल गया है।
मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार मृतक को कुछ दिन पहले वहीं सोते हुए देखा गया था। आशंका जताई जा रही है कि शायद वह वहीं गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस हत्या के एंगल में भी जांच कर रही है।