IMD का बड़ा अपडेट! 30, 1 व 2 दिसंबर को होगी बारिश, फिर एक्टिव हो रहा नया सिस्टम, Alert जारी
छत्‍तीसगढ़ में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सरगुजा संभाग के जिलों में तापमान न्‍यूनतम करीब सात से आठ डिग्री के आसपास बना हुआ है। इसी बीच अब प्रदेश में फिर से मौसम में बदलाव होने वाला है। 30 नवंबर यानी आज से प्रदेश के कुछ हिस्‍सों में हल्‍की बारिश होने की संभावना है। बता दें कि विगत सप्ताहभर से रायगढ़ जिले में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई थी, लेकिन शुक्रवार से मौसम में बादल आने के कारण अब न्यूनतम तापमन में वृद्धि होने लगी है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि ठंड में कमी होने के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।। इसको लेकर किसानों की चिंता भी बढ़ने लगी है। ऐसा इसलिए हो सकता है क्‍योंकि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक सिस्‍टम एक्टिव होने वाला है। खाड़ी में बनने वाले प्रेशर की स्थिति के चलते बारिश के आसार हैं। बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम बन रहा है, जिसका असर प्रदेश के मौसम पर दिखाई देगा। इसके प्रभाव से 30 नवंबर को जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, सारंगढ़, बिलाईगढ़, जांजगीर, गरियाबंद, महासमुंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, 1 से 2 दिसंबर के बीच बस्तर और सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है।