मंच पर मोदी के पैर छूने झुके Nitish Kumar, पीएम ने उठकर रोका, देखें वायरल हो रहा वीडियो
दरभंगा एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के पैर छूने के लिए झुके। हालांकि नीतीश कुमार को पैर छूते देख पीएम मोदी तुरंत कुर्सी से खड़े हुए और सीएम को ऐसा करते हुए रोक लिया। इसके बाद पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने हाथ मिलाकर एक दूसरे का अभिवादन किया। फिर नीतीश कुमार पीएम के पास वाली कुर्सी पर जाकर बैठ गए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इससे पहले भी नीतीश कुमार पीएम मोदी के पैर छूने के लिए झुक चुके हैं। सीएम नीतीश कुमार का पीएम मोदी के पैर छूने पर बीजेपी नेता नीरज कुमार बबलू ने कहा कि सीएम नीतीश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति काफी आदर और सम्मान का भाव रखते हैं। मैं उनकी इस बात का आभार व्यक्त करता हूं। विपक्ष बेवजह इस बात को तूल दे रही है। विपक्ष का काम केवल मुद्दा बनाना है। 12 हजार करोड़ से अधिक का दिया तोहफा पीएम मोदी बुधवार को बिहार के दरभंगा में एक सरकारी कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बिहार के लोगों को 12 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का तोहफा दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने दरभंगा एम्स समेत स्वास्थ्य, सड़क, रेल एवं ऊर्जा क्षेत्र की 25 विकास परियोजनाओं का भूमि पूजन, शिलान्यास और लोकार्पण किया। दोनों नेताओं ने की एक-दूसरे की तारीफ दरभंगा की सभा में बिहार के सीएम नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक-दूसरे की जमकर तारीफ की। सीएम नीतीश कुमार ने दरभंगा में एम्स का शिलान्यास होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से खड़े होकर पीएम मोदी का अभिवादन करने को कहा। वहीं पीएम मोदी ने अपने भाषण में नीतीश कुमार के सुशासन और नीतियों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार बखूबी काम कर रही है।