5वीं की छात्रा ने सुनाया 13 का पहाड़ा तो कलेक्टर ने बच्चों से पूछ लिया ये सवाल, मिला ये जवाब
बलरामपुर. कलेक्टर राजेन्द्र कटारा एवं जिला पंचायत सीईओ रेना जमील ने रामचंद्रपुर ब्लॉक का दौरा कर वहां की शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने प्राइमरी व मिडिल स्कूल के अलावा आंगनबाड़ी एवं प्राथमिक व उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण (Collector in school) कर जिम्मेदारों को निर्देश दिए। कलेक्टर एवं सीईओ ने ग्राम चिनिया के प्राइमरी व मिडिल स्कूल तथा आंगनबाड़ी का औचक निरीक्षण किया। प्राइमरी स्कूल में अध्ययनरत 5वीं की छात्रा ने उन्हें 13 का पहाड़ा सुनाया तो कलेक्टर ने भी बच्चों से सवाल पूछे, जिसका जवाब उन्होंने दिया।
कलेक्टर ने चिनिया प्राइमरी स्कूल (Collector in school) के शिक्षकों से स्कूल में पदस्थ शिक्षकों की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने बच्चों की संख्या की जानकारी लेते हुए हाजिरी रजिस्टर भी देखा। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात कही। कलेक्टर ने छात्रों से उनके पढ़ाई के संबंध में पूछा।
वहीं बच्चों ने कलेक्टर द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए। 5वीं की छात्रा सरस्वती ने कलेक्टर को 13 का पहाड़ा भी सुनाया। कलेक्टर ने बच्चों से संवाद (Collector in school) करते हुए पूछा कि भविष्य में क्या बनना चाहते है।
बच्चों ने बड़े ही सहजता के साथ बताया कि उच्च शिक्षा ग्रहण कर टीचर, डॉक्टर, नर्स बन जनसेवा क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं। इस पर कलेक्टर ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और शुभकामनाएं दीं।