जनजाति गौरव दिवस के मुख्य अतिथि होंगी कौशल्या देवी साय
. * *जनजातीय गौरव दिवस की मुख्य अतिथि होंगी-कौशिल्या देवी साय* जनजातीय गौरव दिवस सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और राष्ट्रीय गौरव,वीरता तथा आतिथ्य के भारतीय मूल्यों को बढ़ावा देने में आदिवासियों के प्रयासों को मान्यता देने के लिये प्रतिवर्ष मनाया जाता है।इसी कड़ी में प्रति वर्ष 15 दिसंबर को भारतीय स्वतंत्रता सेनानी, धार्मिक नेता और लोक नायक बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस देश भर में मनाया जाता है।16 दिसंबर, सोमवार को दोपहर एक बजे डॉ राधाबाई शासकीय नवीन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ के सभागार में छत्तीसगढ़ शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय की धर्मपत्नी *श्रीमती कौशिल्या देवी साय* के मुख्य आतिथ्य में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया जाएगा।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री रामनाथ कश्यप जी होंगे। कार्यक्रम में आर आर फिल्म का कोमड़म भीमडू गीत प्रदर्शित किया जाएगा।जनजातीय संस्कृति तथा कला पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। छात्राओं द्वारा जानजातिय लोक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा।साथ ही जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।जिसमें निबंध प्रतियोगिता-जनजातीय संघर्ष की कहानी,प्रथम रुमा मरकाम तथा अपर्णा पाण्डेय एमएससी प्रथम सेमेस्टर भौतिक शास्त्र।द्वितीय दीक्षा देवांगन एमए प्रथम सेमेस्टर हिंदी तथा कल्पना साहू बीकॉम अंतिम वर्ष।तृतीय निशा कुंभकार एम ए प्रथम सेमेस्टर हिंदी तथा डिगेश्वरी वर्मा बीकॉम द्वितीय वर्ष।पॉट सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम डिम्पी मटियारा एवं श्वेता शर्मा बीकॉम प्रथम सेमेस्टर। द्वितीय आरुषि श्रीवास्तव बीएससी प्रथम सेमेस्टर बायो तथा भूमिका साहू बी कॉम प्रथम सेमेस्टर।तृतीय कुमकुम यादव बीकॉम प्रथम सेमेस्टर।दिया सजाओं प्रतियोगिता में प्रथम डिम्पी मटियारा बीकॉम प्रथम सेमेस्टर।द्वितीय रुमा मरकाम एमएससी प्रथम सेमेस्टर भौतिक शास्त्र,तृतीय अंशु गोदरे बीए अंतिम वर्ष।ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगी में प्रथम चित्रलेखा चक्रधारी बीएससी अंतिम गणित,द्वितीय उपासना साहू एमए प्रथम सेमेस्टर हिन्दी,तृतीय चंचल पाठक बीएससी द्वितीय गणित।निबंध प्रतियोगिता- छत्तीसगढ़ की जनजातियों का गौरवशाली इतिहास।प्रथम सविता साहू एम ए तृतीय सेमेस्टर राजनीति विज्ञान, द्वितीय दीक्षा देवांगन एमए प्रथम सेमेस्टर हिंदी,तृतीय जूली साहू बीएससी प्रथम सेमेस्टर गणित तथा निशा कुंभकार एमए प्रथम सेमेस्टर हिंदी।पोस्टर प्रतियोगिता रुमा मरकाम एमएससी प्रथम सेमेस्टर भौतिक शास्त्र,द्वितीय कुसुम यादव बी कॉम प्रथम सेमेस्टर,तृतीय लितेश्वरी साहू तथा हेमपुष्पा साहू एमएससी प्रथम सेमेस्टर भौतिक शास्त्र,सांत्वना पुरस्कार यामिनी नेताम एमए तृतीय सेमेस्टर समाजशास्त्र तथा निशा गायकवाड़ एमए प्रथम सेमेस्टर समाजशास्त्र को दिया जाएगा।