भाजपा के लोग चुनकर आयेंगे तो जनता का पैसा बर्बाद होने से बचाएंगे:शिव प्रकाश
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश ने कहा है कि पंचायत और नगरीय निकाय के चुनाव में भाजपा या हमारी विचारधारा के समर्थक साथी आएंगे तो जनता का पैसा बर्बाद नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि अच्छे पढ़े-लिखे लोग गाँव में जाकर काम कर रहे है और वहां की तकदीर बदल रहे हैं। श्री शिवप्रकाश रविवार को यहाँ कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में पंचायत व निकाय चुनावों को लेकर आहूत भाजपा की दूसरे दिन की सम्भागवार बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का विस्तार से मार्गदर्शन कर रहे थे। भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश ने कहा कि हमारे आने वाले कार्यक्रम भी रचनात्मक और युवाओं पर केंद्रित हों। ऐसा होता है तो हम गाँवों को भी क्रिएटिव सोच के लोग दे सकेंगे। ऐसा करने पर जनता भी मानेगी कि आप नई पीढ़ी को एड्रेस कर रहे हैं। श्री शिवप्रकाश ने कहा कि आने वाले नई पीढ़ी टेक्नोलॉजी को समझती है और आने वाला समय टेक्नोलॉजी का है। हमें ऐसे युवाओं को भी मुख्यधारा में लाना होगा।