सांसद रुपकुमारी मिलीं गडकरी से : क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए सौंपा मांग पत्र
छत्तीसगढ़ के महासमुंद की सांसद रुपकुमारी चौधरी ने गुरुवार को नई दिल्ली में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाक़ात की। जहां उन्होंने महासमुंद लोकसभा के विभिन्न मार्गों के निर्माण के लिए मांग पत्र सौंपा। मुख्य मांगो में राष्ट्रीय राजमार्ग 53 से निकलने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 353 जो महासमुंद, बागबाहरा के रास्ते ओड़िशा को छत्तीसगढ़ से जोड़ता है। राष्ट्रीय राजमार्ग महासमुंद, बागबाहरा शहरों में दुर्घटनाओं को टालने, सुगम बनाने की दृष्टि से बाईपास की मांग की। सांसद की मांग पर केंद्रीय मंत्री ने डीपीआर की प्रक्रिया प्रारंभ करने संबंधित अधिकारीयों को निर्देशित किया। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर उन्होंने सड़क कनेक्टिविटी से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। साथ ही भारतमाला परियोजना के अंतर्गत रायपुर से विशाखापट्टनम राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में कुरूद में एकरेखन फीडर रूट कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने हेतु विभाग को आवश्यक निर्देश प्रदान करने का आग्रह किया। यह संवाद क्षेत्र के प्रगति पथ को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। दिल्ली से लौटने के बाद विधायक चंद्राकर कल दोपहर 12 बजे पुरानी मंडी कुरुद में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।