चमत्कार है या फिर विज्ञान! किसान ने खेत में कराया बोरवेल, पहले पानी निकला फिर आग की लपटें, हैरान करने वाला है मामला
सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक बोरवेल से पानी की जगह पर आग की लपटें निकल रही हैं। बोरवेल से आग की लपटे निकलने की जानकारी मिलते ही पूरा गांव देखने के लिए मौके पर पहुंच गया वहीं, प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची। जिले के मैयाथान इलाके के धमरपुर गांव में एक किसान ने रविवार को अपने खेत में बोरिंग करवाई। बोरिंग में पानी की जगह आग की लपटें बाहर आ रही हैं। किसान ने 150 फीट कराई है बोरिंग किसान का नाम रघुनाथ यादव है। उसने खेती के काम के लिए अपने खेत में 150 फीट बोर की खुदाई करवाई। शुरुआत में बहुत ज्यादा पानी निकला जिसके बाद किसान ने बोर करवाना बंद कर दिया। बोरिंग करने के बाद रविवार को मशान वापस चली गई। लेकिन रविवार रात बोरवेल से अचानक पानी की जगह आग की लपटें निकलने लगी। सोमवार सुबह इस नजारे को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई। देर रात से निकल रही हैं आग की लपटें रविवार देर रात से आग की लपटें निकलने लगीं। जिस कारण ग्रामीण डर गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग को काबू में करने के लिए बोरवेल के पाइप पर एक गीला बोरा भी डाला, लेकिन इसके बाद भी आग की लपटें नहीं निकलनी बंद नहीं हुई। लगातार आग की लपटें निकलने से केसिंग पाइप भी जल गया है। बीच-बीच में आग की लपटों के साथ पानी भी बाहर आ रहा है।