डॉ.राधाबाई नवीन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर में छात्राओं के लिए एक वर्कशाप आयोजित किया गया
डॉ.राधाबाई नवीन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ के कैरियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा महाविद्यालय में अध्ययनरत स्नातकोत्तर छात्राओं के लिए एक वर्कशाप आयोजित किया गया जिसमें अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के शंखपाल जी ने फाउंडेशन द्वारा संचालित शिक्षा के क्षेत्र में किया जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा एसोसिएट रिसोर्स पर्सन बनने के लिए परीक्षा की तैयारी छात्राएं किस प्रकार करें इसके बारे में भी जानकारी दी।इस वर्कशाप के माध्यम से छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी स्कूलों से जुड़कर शिक्षा को और बेहतर बनाने की दिशा मे काम कर सकती हैं।कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.रूपा सलहोत्रा,विभागाध्यक्ष गणित विभाग ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक डॉ.श्वेता अग्निवंशी ने किया।कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रीति मिश्रा ने आयोजन समिति को बधाई दी।इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष,वरिष्ठ प्राध्यापक,सहायक प्राध्यापक, अतिथि व्याख्याता,ग्रंथपाल , क्रिडाधिकारी,कार्यालयीन अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।