फार्मास्युटिकल हब बनेगा छत्तीसगढ़', हेल्थ मिनिस्टर ने कहा- मिलावटखोरों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
रायपुर: छत्तीसगढ़ में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि मिलावट करने वाले संचालकों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। यह बहुत ही गंभीर मामला है। खाद्य विभाग कि कार्रवाई में 2500 किलो नकली पनीर जब्त किया गया है। मंत्री ने कहा- इस पनीर को केमिकल से बनाया जा रहा था जो कि स्वास्थ्य के लिए जहर के समान है। उन्होंने कहा कि खाने के समान में जो भी मिलावट करेगा उस पर सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। ऐसे मिलावटखोरों को हम न्यायालय तक लेकर जाएंगे। सोमवार को टीम ने मारा था छापा बता दें कि राजधानी रायपुर में सोमवार को खाद्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की थी। रायपुर के बीरगांव इलाके में खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा था। यहां से काशी एग्रो फ्रूट्स फैक्ट्री से 2500 किलो नकली पनीर बरामद किया गया था। इस पनीर को बनाने के लिए दूध का इस्तेमाल नहीं किया गया था। दूध की जगह भारी मात्रा में केमिकल का इस्तेमाल किया गया था। जिसे नए साल के मौके पर रायपुर के अलग-अलग होटल में भेजने की तैयारी हो रही थी।