गणित दिवस मनाया गया*
g। *गणित दिवस मनाया गया*
डॉ राधाबाई शासकीय नवीन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ में गणित विभाग की तरफ से गणित दिवस मनाया गया।इस उपलक्ष्य में बीएससी भाग दो और भाग तीन की छात्राओं ने मॉडल बनाए थे। जिनका प्रदर्शन छात्राओं ने किया इसके साथ ही साथ ज्यामिति का उपयोग करके रंगोली बनाओ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें दानी स्कूल की दो छात्राओं ने भाग लिया तथा महाविद्यालय की कई छात्राओं ने भाग लिया प्रतियोगिता में निर्णायक डॉ दीप्ति झा एवं डॉ प्रीति श्रीवास्तव थे।प्रथम पुरस्कार योगीता साहू पीजीडीसीए,द्वितीय पुरस्कार अनामिका देवांगन बीएससी तृतीय गणित,तृतीय पुरस्कार संजना चौहान बीकॉम को प्राप्त हुआ।जे आर दानी स्कूल की छात्राओं लीशा शर्मा एवं निरूपा तांडी को भी सर्टिफिकेट दिए गए।इस अवसर पर रामानुजन की जीवनी एवं उनके कार्यों पर एक वृत्त चित्र छात्रों को दिखाया गया।उसके पश्चात छात्राओं से इस वृत चित्र से संबंधित प्रश्न पूछे गए और पुरस्कृत किया गया।गणित दिवस हर वर्ष 22 दिसंबर को श्री रामानुजन की जयंती पर मनाया जाता है।26 फरवरी 2012 में यह दिवस मनाना घोषित किया गया था।विभागाध्यक्ष डॉ रुपा सल्होत्रा ने बताया कि भारत में हर साल 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है।यह दिन महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।उनका जन्म 22 दिसंबर,1887 को तमिलनाडु के इरोड ज़िले में हुआ था।साल 2012 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह ने चेन्नई में आयोजित एक समारोह में श्रीनिवास रामानुजन को श्रद्धांजलि अर्पित की और 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस घोषित किया।गणित के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना।युवा पीढ़ी को गणित के क्षेत्र में अनुसंधान और नवाचार के लिए प्रेरित करना।भारत के महान गणितज्ञों की विरासत को संरक्षित और प्रोत्साहित करना। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रीति मिश्रा ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इस अवसर महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष,वरिष्ठ प्राध्यापक,सहायक प्राध्यापक, अतिथि व्याख्याता,ग्रंथपाल, क्रिडाधिकारी,कार्यालयीन अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।