पोस्टर प्रतियोगिता में जनजातीय संस्कृति की झलक
डॉ राधाबाई शासकीय नवीन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ में जनजाति समाज के गौरवशाली ऐतिहासिक सामाजिक एवं आध्यात्मिक अतीत तथा महारानी दुर्गावती की 500 जयंती के उपलक्ष में समाजशास्त्र विभाग द्वारा जनजातीय संस्कृति पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने बस्तर के कला कौशल को मुख्य रूप से काष्ठ कला,बाँस कला,मृदा कला,धातु कला में विभाजित किया जा सकता है।काष्ठ कला में मुख्य रूप से लकड़ी के फर्नीचरों में बस्तर की संस्कृति,त्योहारों,जीव जंतुओं,देवी देवताओं की कलाकृति बनाना,देवी देवताओं की मूर्तियाँ,साज सज्जा की कलाकृतियाँ बनायीं है। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ मनीषा शर्मा विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग,डॉ रुपा सल्होत्रा विभागाध्यक्ष गणित एवं डॉ श्वेता बोहरा अतिथि व्याख्याता हिंदी विभाग थी। प्रतियोगिता में प्रथम रुमा मरकाम एमएससी प्रथम सेमेस्टर भौतिक शास्त्र,द्वितीय कुसुम यादव बी.कॉम प्रथम सेमेस्टर एवं जागृति साहू एमएससी प्रथम सेमेस्टर,भौतिक शास्त्र तथा तृतीय स्थान लितेश्वरी साहू एवं हेमपुष्पा साहू,एमएससी प्रथम सेमेस्टर तथा सांत्वना स्थान यामिनी नेताम एम ए तृतीय सेमेस्टर समाजशास्त्र तथा निशा गायकवाड़ एमए प्रथम सेमेस्टर समाजशास्त्र ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का सफल संयोजन डॉ मंजू झा विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र तथा डॉ मनीषा शुक्ला ने किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष,वरिष्ठ प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल,कार्यालयीन अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रीति मिश्रा ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।