कोविडशील्ड की बूस्टर डोज लगवाई थी, क्या पता कल क्या होगा..’, मौत के बाद वायरल हो रहा बीजेपी नेता का ये वीडियो
भिलाई। भिलाई के हाउसिंग बोर्ड निवासी और पूर्व कांग्रेस नेता गुरमीत सिंह उर्फ हनी की 2 दिन पहले अटैक से मौत हो गई। लेकिन, मौत के बाद उसका वह वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उसने कोविशील्ड लगाने के बाद अच्छे से खाने पीने और जिंदगी जीने की बात कही थी। कुछ महीने बाद उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई, जिसके बाद अब शहर भर में कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं। दरअसल, हनी ने अपनी मौत से तीन महीने पहले फेसबुक में एक पोस्ट डाली थी। उसमें उन्होंने लिखा था कि ‘अच्छे से खा पी लेता हूं, कोविडशील्ड की बूस्टर डोज लगवाई थी, क्या पता कल क्या होगा।’ गुरमीत सिंह ने 10 मई 2024 को खाना खाते वक्त यह वीडियो बनाया और उसे अपने फेसबुक अकाउंट में पोस्ट किया। उसे वक्त तो लोगों ने मजाक में लिया, लेकिन अब उसकी मौत के बाद इसे अब गंभीरता से ले रहे हैं। बता दें कि गुरमीत हाउसिंग बोर्ड स्थित अपने घर में अकेले रहते थे। 1 दिसंबर रविवार दोपहर 2 बजे जब बाई काम के लिए आई और दरवाजा खटखटाया तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। जब आसपास के लोगों ने दरवाजा तोड़ा तब पता चला कि गुरमीत की मौत हो चुकी थी और डॉक्टर ऑन ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया। हाउसिंग बोर्ड भिलाई निवासी गुरमीत सिंह उर्फ हनी लंबे समय तक कांग्रेस में सक्रिय रहे हैं। वो अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में प्रदेश सचिव रहे। कुछ महीने पहले ही उन्होंने भाजपा प्रवेश किया था।