घसीट के लाओ थाने'... कौन हैं भोजराज नाग, अचानक क्यों करने लगे गाली गलौज, जानिए माजरा क्या है?
कांकेर: अक्सर विवादों में रहने वाले बीजेपी सांसद भोजराज नाग एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। भोजराज नाग का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में सांसद एक ठेकेदार को आम लोगों के सामने गालियां दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो 28 दिसंबर का है। सांसद इस दौरान अपने संसदीय क्षेत्र के रावघाट इलाके का दौरा कर रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों की शिकायत पर उन्होंने ठेकेदार को फोन लगाया और फिर उसे किसी बात पर गाली दे रहे हैं। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से सांसद ने ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज करने की बात भी कही है। क्या है वायरल वीडियो में सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के अनुसार, बीजेपी सांसद भोजराज नाग फोन पर एक ठेकेदार से बात कर रहे हैं। इस दौरान ने कहते हैं "रे बे, से बात करता है, कौन है बे?" जब सामने वाले शख्स ने पूछा, "आप कौन हैं? तो भोजराज नाग ने गाली-गलौज करते हुए जवाब दिया, "तेरा बाप बोल रहा हूं।" इसके बाद, सांसद नाग और सामने वाले के बीच बातचीत और भी तेज हो गई। इस दौरान सांसद ने बौखलाते हुए वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से कहा- रिपोर्ट दर्ज करो इसके खिलाफ और घसीट के लाओ थाने। क्या है मामला बताया जा रहा है कि यह विवाद ठेकेदार अजय साहू को लेकर है। काम के बदले में ठेकेदार ने ग्रामीणों का भगुतान नहीं किया और इसके साथ कई ट्रैक्टर मालिकों का भी भगुतान नहीं किया। जिसकी शिकायत उन्होंने सांसद से की। बताया जा रहा है कि यह भुगतान पिछले एक साल से बाकी है।