एड्स से बचाव हेतु जनजागरुकता रैली
डॉ राधाबाई शासकीय नवीन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ में रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विश्व एड्स दिवस मनाया गया।इसके अंतर्गत दिनांक 02/12/2024 को पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे प्रथम दीक्षा देवांगन एम.ए.हिंदी प्रथम सेमेस्टर,द्वितीय हिमानी ध्रुव बीएससी अंतिम बायो,तृतीय स्थान भूमिका यादव बी.ए.प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया।प्रतियोगिता का निर्णायक डॉ .मनीष शुक्ला एवं डॉ.स्मिता शर्मा थी।इसी कड़ी में दिनांक 03/12/2024 को एड्स की रोकथाम एवं जागरूकता विषय पर श्रीमती रमा पटेल असिस्टेंट डॉयरेक्टर एड्स नियंत्रक समिति छतीसगढ़ का व्याख्यान आयोजित किया गया।इसमें श्रीमती पटेल ने एड्स से पीड़ित लोगों को शासकीय योजनाओ के बारे में बताया और एड्स को कैसे रोक सकते है इसके बारे में भी विस्तार से जानकारी दी इस अवसर पर राज्य शासन की उन योजनाओं के सन्दर्भ में बताया जो एड्स पीड़ित के लिए लाभदायी है।डॉ.रुपा सल्होत्रा विभागाध्यक्ष गणित विभाग ने शॉल एवं श्रीफल से श्रीमती रमा पटेल का सम्मान किया। अंतिम दिवस दिनांक 04/12/2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की छात्राओं ने जनजागरुकता रैली निकाल कर एड्स के कारण एवं रोकथाम विषय पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सार्वजनिक स्थानों पर जैसे अंतराज्यीय बस स्टेशन,भाठागांव और बजरंग चौक पर जाकर लोगो को एड्स बीमारी की भयावहता और उसके परिणाम के प्रति जागरूक किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन रेड रिबन क्लब की नोडल ऑफिसर डॉ.निशा बारले द्वारा किया गया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ श्वेता बोरा एवं डॉ भूपेंद्र साहू का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।तीन दिवसीय आयोजन के लिए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ प्रीति मिश्रा ने राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं के प्रयास की सराहना की ।उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष,वरिष्ठ प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक,अतिथि व्याख्याता,ग्रंथपाल, क्रिडाधिकारी,कार्यालयीन अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।