बंद किया जाएगा कुम्हारी का टोल प्लाजा!.. अटल एक्सप्रेस वे किया जाएगा NHAI के हवाले!, पढ़ें सभी मांगे..
रायपुर: सांसद बृजमोहन अग्रवाल संसद के सत्र में हिस्सा लेने इन दिनों दिल्ली में है। इस बीच उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भेंट-मुलाकात की है। इस मुलाकात में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर के परिवहन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मांगे केंद्रीय मंत्री के सामने रखी है। (Kumhari toll plaza of Raipur will be closed?) इन्ही में से एक मांग रायपुर के सीमावर्ती कुम्हारी टोल प्लाज़ा को बंद किये जाने की भी है। पूरी हुई अवधि सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि, कुम्हारी टोल प्लाजा वर्षों से संचालित है, अवधि पूर्ण हो जाने के बाद भी यह टोल प्लाजा अवैध रूप से संचालित हो रहा है, जिससे स्थानीय जनता को भारी असुविधा और जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है, इस कारण क्षेत्रवासियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने टोल प्लाजा को तत्काल बंद करने की मांग की। इसके अतिरिक्त सांसद ने सड़क परिवहन के सामने रिंग रोड नं. 01 (एनएच-53) के सर्विस रोड को 5 मीटर से बढ़ाकर 11 मीटर करने, (Kumhari toll plaza of Raipur will be closed?) रायपुर रेलवे स्टेशन से नेशनल हाइवे 30 के जंक्शन तक बने एक्सप्रेस हाईवे को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सौंपने और एक्सप्रेस हाईवे पर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 (शदाणी दरबार) के जंक्शन पर ग्रेड सेपरेटर का निर्माण कराये जाने की मांग शामिल है। बृजमोहन अग्रवाल ने इनके अतिरिक्त भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत रायपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेसवे में अभनपुर-राजिम-गरियाबंद राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130C के क्रॉसिंग पॉइंट पर इंटरचेंज सुविधा का निर्माण कराये जानें और राष्ट्रीय राजमार्ग 30 (कमल विहार चौक) के जंक्शन पर ग्रेड सेपरेटर का निर्माण कराने के मांग भी नितिन गडकरी के सामने रखी है।