अब OTP से नहीं, ठग खाते से ही उड़ा लेंगे जमापूंजी, नई दुल्हन ने कर दी ये गलती, आप रहे अलर्ट
शादी के बाद पहली बार ससुराल पहुंची दुल्हन ने ऑनलाइन शापिंग कर कुछ सामान मंगाया। लेकिन वह नहीं पहुंचा तो उन्होंने गूगल से सर्च कर कस्टमर केयर पर कॉल किया। उधर से कहा गया कि एक लिंक (एपीके फाइल) भेज रहा हूं, उसे डाउनलोड कर लीजिए। लिंक पर क्लिक करते ही खाते से 5 किस्तों में 1 लाख रुपए पार कर दिए।
सीबीआई और ईडी अफसर बन लोगों को डराकर ठगी करने वाले लुटेरे नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं। अब ठगों ने मोबाइल में छिपे सीक्रेट नंबर का इस्तेमाल ठगी में करना शुरू कर दिया है। वे सिम कार्ड बंद होने का झांसा देकर लोगों को मोबाइल में छिपे 21 या 67 जैसे सीक्रेट कोड डायल करने को कहते हैं। इसे डायल करते ही फोन ठग के इशारों पर नाचने लगते हैं। इसमें ओटीपी नहीं आती, सीधे खाते खाली हो रहे हैं।
जागरुकता से ही बचाव
बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने कहा कि बैंकिंग एपीके फ्रॉड साइबर ठगों का एक पैंतरा है। जिससे बचाव के लिए सतर्कता जरूरी है। कभी भी बिना जांचे-परखे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और अनजान स्रोतों से एप्लिकेशन डाउनलोड न करें। किसी भी अनजान लिंक को खोलने से पहले उसकी जांच करें। कोई भी ऐप इंस्टॉल करते समय ध्यान दें कि वह कौन-कौन सी अनुमति मांग रहा है। अपने मोबाइल में एंटीवायरस ऐप इंस्टॉल करें, जो संदिग्ध फाइलों और ऐप्स को ब्लॉक कर सके। यदि आपके साथ ऐसा कोई फ्रॉड होता है तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करें। अपनी बैंकिंग और व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखना आपकी जिम्मेदारी है। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।
ठगी के ऐसे तरीके भी, रहें सतर्क
लकी ड्रॉ: जालसाज मोबाइल पर लकी ड्रॉ खुलने का मैसेज भेजते हैं। क्लिक करते ही खाते से रुपए पार।