बेटा तेरा चेहरा देखने को तरस रही, 50 लाख के इनामी नक्सली के मां की भावुक अपील, एनकाउंटर में मारा गया है टॉप लीडर दामोदर
बीजापुरः छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पुजारी कांकेर में सुरक्षाबलों के एनकाउंटर में मारे गये 18 माओवादियों मे एक बड़ा लीडर दामोदर उर्फ मल्लन्ना भी ढेर हुआ है। इसकी मां तेलंगाना पुलिस एसपी के पास बैठी है और तेलगु भाषा मे अपने बेटे कि प्रतीक्षा करते हुए बोल रही है कि कहां है बेटा? आ जा मेरी आंख कि रोशनी कम होते जा रही है। हाथ पैर भी काम नहीं कर रहा है। मेरा देखभाल भी करने वाला कोई नहीं है। आजा बेटा तेरा चेहरा देख कर ही मैं मरुंगी कह कर रोने लगी। बता दें कि बीजापुर के पुजारी कांकेर मुठभेड़ में मारा गया नक्सली दामोदर काफी खूंखार नक्सली था। वह पीएलजीए संगठन में बड़े स्तर का नेता था। दामोदर को यापा नारायण उर्फ हरिभूषण की कोरोना से मौत के बाद उन्हें नया सचिव नियुक्त किया गया था। बड़े चोक्का राव ने हाल ही में केंद्रीय समिति के सदस्यों की उपस्थिति में पूर्ण कार्यभार ग्रहण किया है। ऐसा लगता है कि माओवादी पार्टी फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने और राज्य में पैर जमाने की कोशिश कर रही है। लाखों का इनाम था दामोदर पर यापा नारायण के बाद लीडर बने दामोदर राव की गिनती बड़े माओवादी नेताओं में होती थी। उसकी सुरक्षा में हमेशा एक हथियारबंद दल ड्यूटी देता था। इतना ही खुद दामोदर अपनी सुरक्षा के लिए घातक हथियारों से लैस रहता था। दामोदर राव के खतरनाक होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उस पर पुलिस ने 50 लाख रुपए का इनाम रखा था। कैसे मिली लीडर की जिम्मेदारी अब तक छत्तीसगढ़ के दंडकारण्यम केंद्र में नक्सली अपना प्रभाव दिखाते रहे हैं। हालांकि यह ज्ञात है कि माओवादी पार्टी तेलंगाना के राज्य सचिव के रूप में कार्य करने वाले यापा नारायण उर्फ हरिभूषण की 21 जून 2021 को छत्तीसगढ़ राज्य में कोविड के कारण मृत्यु हो गई। तब से तेलंगाना राज्य सचिव का पद नहीं भरा गया था। हाल ही में पार्टी ने कड़ी रणनीति लिखकर उस प्रमुख पद को भरा है। माओवादी नेता आजाद ने भी इस पद को पाने की पूरी कोशिश की थी। लेकिन अंत में माओवादी पार्टी ने सैन्य प्रमुख बड़े चोक्काराव उर्फ दामोदर उर्फ मल्लन्ना को तेलंगाना राज्य सचिव नियुक्त किया था।