महतारी वंदन योजना के 'लाभार्थी' पर पहली बार केस, शिकायत पर भड़के कलेक्टर ने लिया सख्त एक्शन, पति-पत्नी ने किया था कांड
महासमुंद: बस्तर जिले के बाद अब महासमुंद में भी महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। महतारी वंदन योजना का गलत तरीके से लाभ लेने का मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी टीचर इस योजना का लाभ ले रही थीं। मामला सामने आने के बाद कलेक्टर ने टीचर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। महिला टीचर का पति पंचायत सचिव है। उसने फर्जी तरीके से पत्नी का नाम जोड़कर योजना का लाभ उठाया है।
कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के निर्देश
कलेक्टर विनय लंगेह ने मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। महतारी वंदन योजना का अनुचित लाभ ले रही शिक्षिका नीलम गोस्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने मंगलार को टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत घोड़ारी के सचिव रमाकांत गोस्वामी ने अपनी पत्नी नीलम गोस्वामी का महतारी वंदन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।
हर महीने खाते में भेजे गए पैसे
नीलम गोस्वामी के महतारी वंदन योजना फार्म में गलत जानकारी दी गई थी। रमाकांत भार्गव ने अनैतिक तरीके से उनकी पत्नी का नाम रजिस्टर्ड कराया था। नीलम शिक्षिका हैं और केशवा में पदस्थ हैं। हर महीने उनके खाते में योजना के एक हजार रुपये भेजे गए थे। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी शासकीय सेवक को गलत जानकारी देकर अनुचित लाभ प्राप्त करना शासकीय नियमों के विपरीत है।