मुख्यमंत्री ने की मानदेय में वृद्धि की घोषणा, स्वच्छता दीदियों में खुशी की लहर, देखें जश्न का वीडियो
रायपुर. चुनाव आचार संहिता की घोषणा से ठीक पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज स्वच्छता दीदियों के लिए बड़ी घोषणाएं की. उन्होंने स्वच्छता दीदियों के मानदेय में बढ़तरी का ऐलान किया है. जिसके बाद अब स्वच्छता दीदियों को 8000 रुपये हर महीने दिया जाएगा. बता दें कि पहले यह मानदेय की राशि 7200 रुपए का मानदेय दिया जाता था. सीएम साय के मानदेय में 800 रुपए वृद्धि की घोषणा से स्वच्छता दीदियों में खुशी की लहर दौड़ गई है. घोषणा से फुले ना समाई स्वच्छता दीदियों ने दीनदयाल ऑडिटोरियम के बहार भी ढोल नगाड़ों के साथ जश्न शुरू कर दिया. स्वच्छ भारत अभियान में सभी की सहभागिता से नगरीय क्षेत्रों में बड़ी सफलता मिल रही है. स्वच्छता को प्रोत्साहित करने के लिए हम लोग समय-समय पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी कर रहे हैं. ऐसे ही मिशन क्लीन सिटी के अंतर्गत क्लीन टायलेट कैम्पेन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रदेश के 14 नगरीय निकायों को आज हम लोग सम्मानित कर रहे हैं. अंबिकापुर, छुरा, छुरिया, डोंगरगढ़, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर, मंदिर हसौद और चंदखुरी आदि नगरीय निकायों को आज पुरस्कृत किया जा रहा है. इन्हें सम्मानित करके हम खुद भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरों में स्वच्छता और डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करने में स्वच्छता दीदियों का बड़ा योगदान है. इनके लगन और मेहतन से ही स्वच्छता मिशन सफल हो पा रहा है. स्वच्छता दीदियों का सम्मान, इनके योगदान को प्रोत्साहन देता है. हम इनका सम्मान करके खुद भी सम्मानित महसूस कर रहे हैं. राज्य के नगरीय निकायों में इस समय स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 9 हजार से अधिक स्वच्छता दीदी कार्यरत हैं. इन्हें 7200 रुपये मानदेय दिया जाता है. मुझे यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि स्वच्छता दीदियों के मानदेय में आज 800 रूपये की बढ़ोत्तरी की जा रही है. अब स्वच्छता दीदियों को हर महीने 8 हजार रूपये मानदेय मिलेगा.